बहुचर्चित आरुषि-हेमराज हत्याकांड, तलवार दम्पत्ति बरी
देश भर में चर्चित रहे आरुषि-हेमराज हत्याकांड में आज इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला आ गया है जस्टिस बीके नारायण और जस्टिस एके मिश्रा की खंडपीठ ने तलवार दम्पत्ति को बरी कर दिया है अदालत ने संदेह के आधार पर किसी को सजा नहीं सुनाई जा सकती है
0