कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत लाई गई यूट्यूबर ज्योति- पिता को भी....

हिसार। पाकिस्तान कनेक्शन मामले को लेकर पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस द्वारा अदालत में लाया गया है। यूट्यूबर को अदालत में ले जाने के दौरान इलाके को पुलिस से सुसज्जित कर दिया गया था।
बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में पकड़ी गई हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा को लेकर पुलिस अदालत में पहुंची है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदालत में लाई गई ज्योति मल्होत्रा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कचहरी में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात की गई थी। सुरक्षा इतनी कड़ी थी कि ज्योति मल्होत्रा के परिजनों को भी उसके पास तक नहीं आने दिया गया।
16 मई को गिरफ्तार की गई ज्योति मल्होत्रा से 5 दिन के रिमांड के दौरान हिसार पुलिस के अलावा नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी मिलिट्री इंटेलिजेंस आईबी और अन्य खुफिया एजेंसियां गंभीरता के साथ पूछताछ कर चुकी है।
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी द्वारा ज्योति की भूमिका की जांच की जा रही है।