LoC पर ड्यूटी के दौरान लगी गोली-उत्तराखंड का जवान पुंछ में शहीद

LoC पर ड्यूटी के दौरान लगी गोली-उत्तराखंड का जवान पुंछ में शहीद

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुंछ में ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से उत्तराखंड के अग्निवीर शहीद हो गए हैं। 10 दिन पहले ही छुट्टियां खत्म कर वह अपनी ड्यूटी पर लौटे थे।

सोमवार को मिल रही खबरों के मुताबिक मूल रूप से उत्तराखंड के चंपावत जनपद के खरही गांव के रहने वाले 23 वर्षीय दीपक भारतीय सेवाऊ की 18 कुमाऊं रेजीमेंट में बतौर अग्नि वीर तैनात थे।

बीते दिन एलओसी पर वह ड्यूटी दे रहे थे। रेजीमेंट के अन्य जवानों के मुताबिक दोपहर के समय जब उन्हें गोली चलने की आवाज आई तो उन्होंने देखा तो दीपक खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़े थे। अग्नि वीर जवान को तुरंत ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

बताया जा रहा है कि दीपक का परिवार अग्नि वीर जवान की शादी करने की तैयारी कर रहा था, जिसके चलते लड़की वालों के रिश्ते भी आने शुरू हो गए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top