विमान से टकराये पक्षी के उड़े चीथड़े-फ्लाइट में सवार थे 186 पैसेंजर

विमान से टकराये पक्षी के उड़े चीथड़े-फ्लाइट में सवार थे 186 पैसेंजर

ऋषिकेश। 186 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान हादसे का शिकार हो गया। पक्षी से टकराने के बाद प्लेन क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि पक्षी के बुरी तरह परखच्चे उड़ गए। गनीमत इस बात की रही है कि इस हादसे में सभी पैसेंजर सुरक्षित होना बताए गए हैं।

उत्तराखंड के ऋषिकेश में इंडिगो एयरलाइंस के साथ एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई है, मिल रही खबरों के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस के विमान से टकराये पक्षी के बुरी तरह से चीथड़े उड़ गए और विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि ऋषिकेश में हादसे का शिकार हुए विमान ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से उड़ान भरी थी और उत्तराखंड के ऋषिकेश के पास जॉली ग्रांट हवाई अड्डे के रनवे पर इस विमान से पक्षी टकरा गया, जिससे प्लेन क्षतिग्रस्त हो गया है।

अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी में विमान में सवार सभी पैसेंजर पूरी तरह से सुरक्षित होना बताए गए हैं। इस मामले में और अधिक जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top