कैंची धाम के पास श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो खाई में गिरी- तीन की मौत

कैंची धाम के पास श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो खाई में गिरी- तीन की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

नैनीताल। टूरिस्टों से भरी स्कॉर्पियो बेकाबू होने के बाद तकरीबन 50 फुट गहरे में स्थित नाले में गिर गई, जिससे मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई है। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुए आधा दर्जन लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं।

बृहस्पतिवार को भवाली पुलिस SHO डीआर वर्मा की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले श्रद्धालु नैनीताल में कैंची धाम में दर्शन पूजन को आए थे।

सवेरे तकरीबन 10:00 बजे भवाली- अल्मोड़ा नेशनल हाईवे पर मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भारी यह स्कॉर्पियो भवाली से तकरीबन 3 किलोमीटर आगे निगलाट में बेकाबू होकर तकरीबन 50 फीट गहरी खाई में स्थित नाले में जा गिरी।

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही भवाली पुलिस, दमकल विभाग और एसडीआरएफ के अलावा स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचकर खाई में गिरे लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए।

खाई से निकालकर बाहर लायें गए आधा दर्जन लोगों को तुरंत एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल में भेजा गया। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई है।

हादसे का शिकार हुए सभी लोग उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले होना बताए गए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top