अलाव तापते समय आग की चपेट में आई महिला झुलसी, हालत गंभीर
बहराइच। शीत लहरी ठंड से बचने के लिए अलाव ताप रही महिला आग की तेज लपटों की चपेट में आ गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत बदन में लगी आग को बुझाकर महिला को बचाया, हॉस्पिटल में एडमिट महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। जनपद बहराइच के पयागपुर इलाके के सतरही गांव में रहने वाली 65 वर्षीय महिला मालती देवी घने कोहरे के बीच शीतलहरी ठंड से बचने के लिए अलाव ताप रही थी।
इसी दौरान आग से उठी तेज लपटों की चपेट में महिला आ गई। महिला के कपड़ों में आग लगी देखकर आसपास मौजूद लोग तुरंत दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और मालती देवी के कपड़ों में लगी आग को बुझाया। लेकिन उस समय तक महिला के हाथ और पैर झुलस चुके थे। परिजन तुरंत महिला को साथ लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां प्रायमरी ट्रीटमेंट के बाद महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। फिलहाल मालती देवी को जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कर चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है।


