ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम-ट्रैक पर रखा मिला पाइप-जांच में जुटी..

ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम-ट्रैक पर रखा मिला पाइप-जांच में जुटी..
  • whatsapp
  • Telegram

बागपत। स्थानीय लोगों द्वारा अधिकारियों को दी गई तत्काल जानकारी के चलते ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम हो गई है। अधिकारियों ने मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत हरकत में आते हुए ट्रेन को रुकवाया, यदि ट्रेन ट्रैक पर रखे पाइप से टकरा जाती तो एक गंभीर हादसा हो सकता था।

बृहस्पतिवार को जनपद बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में कासिमपुर खेड़ी गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर रखे हुए दिखाई दिए पाइप से लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने ट्रैक पर पाइप रखा देखने के बाद तुरंत रेलवे अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और रेल अधिकारियों ने उसी समय ट्रैक पर आ रही ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगवाकर रुकवाया। घटना स्थल की छानबीन के दौरान पुलिस को रेलवे ट्रैक से एक पाइप मिला है।

पुलिस और रेलवे विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच पड़ताल शुरू करते हुए यह जानने के प्रयास शुरू कर दिए हैं कि आखिर यह पाइप किसने और किस उद्देश्य से रेलवे ट्रैक पर रखा था? घटना को लेकर बड़ौत कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। स्टेशन मास्टर शशि भूषण की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुट गई है।


  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top