दर्दनाक हादसा-डाॅइंग प्लांट के खोलते टैंक में गिरे तीन मजदूरों की मौत

भदोही। डाॅइंग प्लांट में काम कर रहे तीन मजदूरों की खोलते केमिकल टैंक में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुए एक मजदूर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। हादसे के बाद प्लांट में चारों तरफ बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई है।
सोमवार को जनपद के औराई थाना क्षेत्र के उगापुर बाजार स्थित सूर्या कंपनी के डाॅइंग प्लांट में काम चल रहा था। फैक्ट्री के सभी मजदूर अपने-अपने काम में लगे हुए थे।
इसी दौरान खोलते केमिकल टैंक में कुछ मजदूर गिर गए। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी और चीख पुकार मच गई। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई और एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल हुए मजदूर को तत्काल औराई चौराहे स्थित एक निधि हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उसकी हालत अत्यंत नाजुक होना बताई जा रही है।
उधर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिला प्रशासन भी हादसे को लेकर सक्रिय हो गया है और एसडीम भदोही घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
फिलहाल प्रशासन हादसे के सटीक कारणों की जांच में जुटा हुआ है।


