सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संग यातायात माह का शुभारंभ-स्कूलों में हुए..

मुजफ्फरनगर। परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया। जनपद के विभिन्न स्कूलों में बच्चों ने सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत कर पब्लिक से यातायात के नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोकने का संदेश दिया।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह- 2026 का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर परिवहन विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न स्कूलों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।
होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, तहसील सदर, जनपद मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 वीरपाल निर्वाल, अतुल कुमार चौबे, पुलिस अधीक्षक (यातायात), राजेश श्रीवास जिला विद्यालय निरीक्षक, संदीप कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रभात कुमार सिन्हा, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, सुशील कुमार मिश्र सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), प्रेमबल्लभ चमोली कॉरिडोर मैनेजर मुजफ्फरनगर, अश्विनी शर्मा सेफ्टी मैनेजर एन.एच.ए.आई. मुजफ्फरनगर, राजेन्द्र श्रीवास्तव पी टी ओ, डॉ0 रणवीर सिंह राजकीय पुस्तकालय प्रभारी, प्रवेन्द्र दहिया, अनघ सिंघल, अनिल शास्त्री, संजीव अग्रवाल, राकेश कुमार प्रभारी यातायात एवं डॉ0 राजीव कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलन कर राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह का शुभारम्भ किया।
सुशील कुमार मिश्र सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रर्वतन एवं राजेन्द्र श्रीवास्तव पी0टी0ओ0 द्वारा मुख्य अतिथि एवं अधिकारीगणों को लाइव प्लान्ट एवं सडक सुरक्षा शपथ स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया गया। पी0आर0 पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सडक सुरक्षा, जीवन रक्षा विषय पर नुक्कड नाटक, प्रस्तुत किया गया।
होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा सडक सुरक्षा गीत, तथा स्थानीय नवोदित कलाकारों द्वारा गीत व परिवहन विभाग मुज़फ्फर् नगर द्वारा वीडियो क्लिप के माध्यम से सडक सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष डाकै वीरपाल निर्वाल द्वारा समस्त जनपदवासियों से अपील की गई कि सडक सुरक्षा के नियमों का पालन जरूर करें और दुपहिया वाहन चालक विशेष रूप से हेलमेट जरूर पहनें एवं उपस्थित सभी से अपील की गई कि यह संदेश घर-घर पहुँचायें।
अतुल कुमार चौबे पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा उपस्थित बच्चों से आह्वान किया गया कि सडक सुरक्षा के नियमों का पालन करें और 18 वर्ष से कम आयु के बच्चें वाहन न चलायें और सडक पर जो संकेत/चिह्न बने होते है उनका ध्यान अवश्य रखें। सडक दुर्घटनाओं में 15 से 45 वर्ष के व्यक्ति सर्वाधिक घायल एवं मृत्यु का शिकार होते है। प्रभात कुमार सिन्हा सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक ने कहा कि भारत में सबसे ज्यादा सडक दुर्घटनाएं होती है और हम सब सडक सुरक्षा के नियम जानते हुए उनका पालन नहीं करते हैं, सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए हमें जागरूक होना होगा।
प्रेम वल्लभ चमोली कॉरिडोर मैनेजर द्वारा सडक सुरक्षा के नियम एवं हाईवे से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि हाईवे पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए और यदि हाईवे पर सडक दुर्घटना होती है तो टोल फ्री नम्बर - 1033 पर कॉल करें। डॉ0 रणवीर सिंह द्वारा उपस्थित सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि सभी बच्चे सडक सुरक्षा के नियमों के पालन करें, और सभी को सडक सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करें।
सुशील कुमार मिश्र सहायक सम्भागीय अधिकारी, प्रर्वतन द्वारा सभागार में उपस्थित सभी को सडक सुरक्षा जीवन रक्षा के अन्तर्गत सडक सुरक्षा शपथ दिलाई गई एवं उपस्थित सभी अतिथियों, अधिकारियों, गणमान्यों एवं विद्यार्थियों का परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश, जनपद मुज़फ्फर नगर की ओर से आभार व्यक्त किया गया। राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के शुभारम्भ के अवसर पर सडक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को परिवहन विभाग मुज़फ्फरनगर द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। परिवहन विभाग जनपद मुजफ्फरनगर की ओर से उपस्थित सभी को सडक सुरक्षा माह के अवसर पर नववर्ष के कैलेन्डर एवं जागरूकता हेतु पम्पलेट्स वितरित किये गये।
कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ0 राजीव कुमार द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा सभी को स्मृति चिह्न भेंट कर धन्यवाद दिया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।


