मां की बगल से बच्ची को उठाकर ले भागा भेड़िया- चिल्लाते हुए..

मां की बगल से बच्ची को उठाकर ले भागा भेड़िया- चिल्लाते हुए..
  • whatsapp
  • Telegram

बहराइच। खूंखार हुए भेड़िए ने मां की बराबर में सो रही एक साल की बच्ची को उठा लिया और उसे दबाकर ले जाने लगा। मां ने शोर मचाया तो भेड़िया भाग खड़ा हुआ। चिल्लाते हुए दौड़ रही महिला को आता देख भेड़िया गन्ने के खेत में घुस गया।

शनिवार को जनपद बहराइच के कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गोहडिया नंबर चार के मजरा जरवा की रहने वाली महिला सवेरे के समय अपनी 1 साल की बच्ची के साथ सो रही थी।

इसी दौरान दबे पांव घर में घुसे भेड़िए ने मां की बगल में सो रही बच्ची को उठा लिया। जबड़े में दबाते ही निकली बच्ची की चीख को सुनकर जागी मां ने शोर मचाया तो भेड़िया भागने लगा।

चिल्लाते हुए मां भेड़िए के पीछे-पीछे दौड़ पड़ी, लेकिन भेड़िया जंगल में पहुंच कर गन्ने के खेत में घुसकर अंतर ध्यान हो गया। इस घटना के बाद थोड़ी ही देर में गांव में अफरा तफरी मच गई।

मामले का पता चलते ही आसपास के लोग लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए। तड़के से लेकर अभी तक बच्ची की तलाश की जा रही है, परंतु उसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

वन विभाग की टीम भी बच्ची को लेकर भागे भेड़िए को तलाश रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top