चोर के इरादों पर फिरा पानी-स्टार्ट नहीं हुई तो छोड़ भागा बाइक

नगीना। चोरी की गई बाइक ने बदमाश के इरादों पर बुरी तरह से पानी फेर दिया। लाॅक तोड़कर चुराई गई बाइक के स्टार्ट नहीं होने की वजह से चोर उसे वहीं छोड़कर भाग गया। जिससे बाइक चोरी होने से बच गई।
जनपद बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए एक चोर बीती आधी रात के बाद गली में दाखिल हुआ।चोर ने वहां पर खड़ी बाइक का आराम के साथ अपने पैरों की सहायता से लाॅक तोड़ डाला। अनलॉक की गई बाइक को चोर आराम के साथ गली के बाहर ले गया और उसे स्टार्ट करने का प्रयास करने लगा।
लेकिन बाइक ने अपने मालिक का साथ देते हुए चोर के इरादों पर पानी फेरते हुए स्टार्ट होने से इनकार कर दिया। काफी देर की जद्दोजहद के बाद भी जब बाइक स्टार्ट नहीं हुई तो चोर अपनी किस्मत को कोसता हुआ उसे गली के बाहर ही छोड़ कर फरार हो गया।सवेरे के समय गली के बाहर बाइक खड़ी मिलने से मोहल्ले भर में खलबली मच गई। गहमागहमी के बीच आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जाने पर पता चला कि उक्त बाइक चोर ने लॉक तोड़ने के बाद गली के बाहर लाकर खड़ी थी। बाइक स्टार्ट नहीं होने पर उसे छोड़कर भागता चोर कैमरे में दिखाई दिया है।


