जाम में फंसी दरोगा कपल पर उबली-बोली मुंह में कर दूंगी..-लाइन हाजिर

जाम में फंसी दरोगा कपल पर उबली-बोली मुंह में कर दूंगी..-लाइन हाजिर

मेरठ। महिला दरोगा ने अपनी वर्दी की हनक दिखाते हुए गाड़ी में बैठे कपल पर अपने श्री मुख से फूल बरसाए और धमकी देते हुए बोली कि अगर गाड़ी नहीं हटाई तो मुंह में यूरिन कर दूंगी। मामला सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कपल के मुंह में यूरिन करने का दम्भ भरने वाली दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है और मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

मंगलवार को सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश पुलिस की दरोगा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे मेरठ के आबूलेन मार्केट का होना बताया जा रहा है। सोमवार की देर शाम सामने आए वीडियो के मुताबिक महिला दरोगा दोस्तों के साथ मेरठ के आबू लेन मार्केट में शॉपिंग करने के लिए पहुंची थी। इस दौरान महिला दरोगा की कार मार्केट की सड़क पर लगे जाम में फंस गई थी।

दरोगा की गाड़ी के सामने एक अन्य कार खड़ी हुई थी, इसे देखकर बुरी तरह से उबाल खाई महिला दरोगा कार में बैठे बैठे गालियां देने लगी। फिर गाड़ी से उतरकर महिला दरोगा ने कार सवार कपल के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। इस दौरान महिला दरोगा ने धमकी देते हुए कहा कि पुलिस की वर्दी पहन के खड़ी दरोगा हूं मैं, मुंह में यूरिन कर दूंगी। गाड़ी नहीं हटाई तो बेल्ट से पीटूंगी।

वीडियो सामने आने के बाद मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा ने जब मामले की जांच कराई तो पता चला कि महानगर के आबूलेन मार्केट में गाली गलौज करने वाली दरोगा रत्ना राठी अलीगढ़ जनपद के महुआ थाने में तैनात है। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अलीगढ़ के एसएसपी को मामले की रिपोर्ट भेजी , जिसके चलते अलीगढ़ एसएसपी की ओर से की गई कार्रवाई के चलते अपने श्री मुख से अच्छे अच्छे अल्फाज के साथ फूल बरसाने वाली महिला दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला है कि गाली गलौज करने के चलते लाइन हाजिर की गई दरोगा रत्ना राठी सरकारी काम का बहाना बनाकर पहले मुजफ्फरनगर गई थी और बाद में दोस्तों के साथ मेरठ के आबूलेन मार्केट में शॉपिंग करने के लिए पहुंच गई। पुलिस द्वारा की गई जांच में यह भी पता चला है कि जिस i20 कार में सवार होकर महिला दरोगा शॉपिंग करने के लिए पहुंची थी उस पर 14 चालान है जिनकी कुल धनराशि 43782 रुपए है।

Next Story
epmty
epmty
Top