ठंड से ओह भी बर्फ जैसी जमी-कांप उठे लोग-अलाव से लौटी ऊष्मा

ठंड से ओह भी बर्फ जैसी जमी-कांप उठे लोग-अलाव से लौटी ऊष्मा
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चल रही शीत लहर और पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से ओस की बूंदे भी बर्फ जैसी जम गई है, जिससे बुरी तरह कांप उठे लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा है।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रात भर पड़ी ओस की बूंदे भी सवेरे के समय बर्फ जैसी जमी हुई मिली है। राजधानी लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या और गोरखपुर समेत राज्य के तकरीबन 35 शहर कोहरे की चादर में लिपटे हुए मिले।

आगरा, प्रयागराज, बरेली और मुरादाबाद में दृश्यता शून्य दर्ज की गई है। हालात ऐसे रहे कि सड़कों पर 10 मीटर दूर तक भी देखना मुश्किल हो गया। इसी के चलते मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर भयंकर हादसा हो गया जिसमें अनेक लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।

शीत लहर और पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से बढ़ीं ठंड से छुटकारा पाने को लोग अलाव का सहारा लेकर हाथ सेंकते हुए अपने शरीर की ऊष्मा को बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top