तबादला एक्सप्रेस चलाकर कप्तान ने किये दरोगाओं के ट्रांसफर

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने जनपद की कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने तथा विभाग में कार्यशीलता लाने के उद्देश्य से तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए दर्जन भर से अधिक यानी 16 दरोगाओं का तबादला करते हुए उनके कार्य क्षेत्र में बड़ा फेर बदल गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर पवन कुमार शर्मा को थाना धामपुर पर तैनाती दी गई है। पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह को शेरकोट थाने की हरेवली चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर छविनाथ को शहर कोतवाली क्षेत्र की पैंदा चौकी का प्रभारी नियुक्त किया है। सब इंस्पेक्टर सोहनलाल शर्मा को पुलिस लाइन से हल्दौर थाने की पैजनिया चौकी के प्रभारी पद पर तैनाती दी गई है। पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार को सर्विलांस सेल में भेजा गया है।
पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार मानवाधिकार प्रकोष्ठ एवं जन सूचना प्रकोष्ठ के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। सब इंस्पेक्टर सीमा खोखर को धामपुर महिला रिपोर्टिंग चौकी का प्रभारी नियुक्त किया है। पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रेरणा यादव को थाना मंडावर पर तैनाती दी गई है। पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर हर स्वरुप शर्मा को पुलिस अधीक्षक ने थाना चांदपुर की शुगर मिल चौकी का प्रभारी नियुक्त किया है। सब इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह राठी को हल्दौर थाने पर वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति दी गई है। पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर लटूरी सिंह को थाना कोतवाली देहात पर तैनात किया गया है। पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर मदनपाल को थाना चांदपुर की डा. अंबेडकर चौक चौकी का प्रभारी नियुक्त किया है। पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर नक्षत्र पाल सिंह को नजीबाबाद थाने की नई मंडी चौकी का प्रभारी बनाया है।