एक्सप्रेस वे पर पलटी स्लीपर बस- शीशे तोड़कर निकले पैसेंजर

एक्सप्रेस वे पर पलटी स्लीपर बस- शीशे तोड़कर निकले पैसेंजर
  • whatsapp
  • Telegram

मथुरा। यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में मेट्रो सिटी नोएडा से चलकर रायबरेली जा रही स्लीपर बस बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई है। हादसे में घायल हुए 20 पैसेंजर में से तीन गंभीर हालत के चलते आगरा रेफर किए गए हैं।

कृष्ण की नगरी मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर रविवार की देर रात हुए हादसे में मेट्रो सिटी नोएडा से चलकर रायबरेली जा रही तेज रफ्तार एयर कंडीशनर स्लीपर बस बेकाबू हो कर सड़क पर पलट गई है।

हादसे के वक्त स्लीपर बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह सड़क पर पलटने के बाद भी कई मीटर तक जमीन पर घिसटती हुई चली गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर तकरीबन 25 मिनट बाद मौके पर पहुंची पुलिस को ज्यादातर यात्री बस के अंदर ही फंसे मिले, जिससे मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच रही थी।

कई पैसेंजर के सिर, हाथ और पैर में से लबालब खून निकल रहा था। पुलिस में पलटी बस के शीशे तोड़कर जैसे तैसे पैसेंजरों को बाहर निकाला और घायल हुए 20 यात्रियों को नजदीकी अस्पताल भेजा।

जहां से तीन पैसेंजर सीरियस कंडीशन के चलते आगरा रेफर किए गए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top