शारदेन के विद्यार्थियों ने CBSE नॉर्थ जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीती

शारदेन के विद्यार्थियों ने CBSE नॉर्थ जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीती

मुजफ्फरनगर। शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर के तीन छात्रों ने सीबीएसई नॉर्थ जोन बॉक्सिंग में प्रतिभाग किया। जिसमें अंश चौधरी ने प्रतिभाग कर सिल्वर मेडल हासिल किया, यथार्थ भल्ला ने ब्रांच मेडल हासिल किया और राधिका मित्तल ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। अंश चौधरी ने रजत पदक हासिल कर नेशनल बॉक्सिंग में अपनी जगह बनाई। अंश के पिता किसान है और वह अपने बेटे को अपना पूर्ण सहयोग देते हैं। यथार्थ भल्ला के पिता बिजनेसमैन है उन्होंने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया।राधिका मित्तल मुजफ्फरनगर की पहली बेटी है जिसने जोनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर सभी का नाम रोशन कर दिया। यह बॉक्सिंग प्रतियोगिता 11 जुलाई से 16 जुलाई तक सोशल बलूनी स्कूल देहरादून में कराई गई। जिसमें तीनों छात्रों ने पूर्ण दमखम से इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर मेडल प्राप्त करके स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। तीनों छात्र शारदेन स्कूल में कई साल से बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते रहे हैं और अपनी जीत हासिल करते रहे हैं। राधिका मित्तल की माताजी श्रीमती पारुल मित्तल जी नगर पालिका की सभासद है और उन्होंने तीनों छात्रों को अपना आशीर्वाद देकर बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि शारदेन के विद्यार्थी बॉक्सिंग में अपनी पूरी जान लगा देते हैं और अपनी जीत हासिल करके ही लौटते हैं। शारदेन स्कूल के बॉक्सिंग कोच अंशुमन एवं मैनेजर शिवानी वशिष्ठ ने छात्रों के साथ अपना पूरा समय देकर अभ्यास में अपना गहन योगदान दिया। शारदेन स्कूल के विश्वजीत ने भी खेलो इंडिया के बाद नेशनल बॉक्सिंग में रजत पदक हासिल किया था। स्कूल के डायरेक्टर एवं प्रधानाचार्य ने तीनों छात्रों को प्रोत्साहित कर नेशनल मैं जीत हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।

स्कूल के प्रबंधक विश्व रतन एवं प्रधानाचार्य धारा रतन ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए विश्वास दिलाया कि विद्यार्थी एवं खेल अध्यापकों को हमारी तरफ से पूर्ण सहयोग मिलेगा और भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। डायरेक्टर महोदय ने सभी को कठिन परिश्रम के साथ निरंतर अपने जीवन में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top