स्कूटी सवार के सिर में घोंपा सुआ- पैदल चलकर पहुंच हॉस्पिटल

आगरा। बाइक सवार हमलावरों ने स्कूटी पर सवार होकर जा रहे युवक पर हमला करते हुए पीछे से उसके सिर में सुआं भोंक दिया जो युवक के सिर में की फंसा हुआ रह गया। यह देखकर राह चलते युवक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल को अस्पताल में एडमिट कराने के बजाय सूचना देने वाले को डांटने लगी। इसके बाद युवक खुद स्कूटी पर सवार होकर मेडिकल कॉलेज पहुंचा और वहां से पैदल की वार्ड तक चलकर गया। अब पुलिस एफआईआर दर्ज कर हमलावरों की तलाश कर रही है।
न्यू आदर्श नगर के बलकेश्वर का रहने वाला सचिन शर्मा 21 नवंबर की रात बोदला से लौट रहा था, अब्दुल अल्लाह फ्लाईओवर पर पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो लोगों ने अपना चेहरा ढका हुआ था, इसी दौरान पीछे बैठे युवक ने स्कूटी सवार के सिर में सुएं से वार किया जो उसके सिर में घुसकर वही फंसा रह गया।
दर्द के मारे स्कूटी सवार की चीख निकली और वह स्कूटी रोककर सड़क किनारे लौट गया। इसी दौरान कर्मयोगी नगर में रहने वाले दुकान के मालिक संतोष गर्ग ने जब युवक को घायल देखा तो उन्होंने फोन कर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
तकरीबन 10 मिनट बाद पहुंचे पुलिस वालों ने पहले सूचना देने वाले का मोबाइल से वीडियो बनाया फिर उसे डांट फटकार लगाई। इसके बाद संतोष गर्ग अपनी स्कूटी से युवक को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, वहां गेट पर उतरने के बाद युवक पैदल ही डॉक्टर के पास पहुंचा।
सिर में सुआं घुसा देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। डॉक्टर ने किसी तरह पुलिस के सामने युवक के सिर से घुसे सुए को निकाला। इसके बाद पुलिस सुएं को प्लास्टिक के जार में रखकर अपने साथ ले गई।


