सगी बहन का गला घोंटा- पुलिस ने भाई भाभी को किया अरेस्ट

फर्रुखाबाद। जिले में ऑनरकिलिंग की एक घटना में राजेपुर क्षेत्र की पुलिस ने सगी बहन की हत्या के मामले में भाई- भाभी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पटबनगली निवासी कीर्ति (25) का प्रेम प्रसंग पड़ोस के ही किसी लड़के के साथ चल रहा था। इसे लेकर उसका अभिषेक और भाभी सरिता चिंतित थे। काफी समझाने के बावजूद कीर्ति के न मानने पर भाई भाभी ने पांच और छह जुलाई की रात गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी और शव राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर गढ़िया नासे पुलिया के तालाब में फेंक कर रफू चक्कर हो गए। पुलिस ने ग्राम प्रधान की सूचना पर युवती का बरामद किया। पूछताछ में उसकी हत्या का जुर्म अभिषेक और सरिता ने कबूल कर लिया जिसके बाद दोनो को जेल भेज दिया गया।
Next Story
epmty
epmty