अन्नपूर्णा मंदिर में राजनाथ एवं योगी ने फहराई धर्म ध्वजा-हनुमानगढ़ी

अन्नपूर्णा मंदिर में राजनाथ एवं योगी ने फहराई धर्म ध्वजा-हनुमानगढ़ी

अयोध्या। राम की नगरी अयोध्या में आज मनाई जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्नपूर्णा मंदिर में धर्म ध्वजा फहराई और रामलला की आरती उतारी। बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर राम नगरी पहुंचकर हनुमानगढ़ का दर्शन पूजन कर वहां हनुमान जी की आरती उतारी।

इसके बाद राम मंदिर पहुंचे रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने रामलला के दर्शन किए। आरती के बाद रक्षा मंत्री ने रामलला को दंडवत प्रणाम किया। इस दौरान मंदिर परिसर में शंख और मंजीरों की आवाज के साथ सीताराम सीताराम के भजन गुंजायमान होते रहे। रामलला का दर्शन पूजन करने के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंदिर परिसर के परकोटा स्थित माता अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचे और वहां मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराई। अयोध्या में परकोटा के मंदिरों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब यहां पर धर्म ध्वजा फहराई जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top