पुलिस ने कांवड़ियो की बाईकों में लगवाए साइलेंसर, जब्त किए लाठी-डंडे

मुजफ्फरनगर। कांवड यात्रा -2025 को सकुशल व दुर्घटनामुक्त कराने के उद्देश्य पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में कांवड मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। साइलेन्सर हटा कर चलायी जा रही मोटरसाईकिलों में पुनः साइलेन्सर लगवाये गये तथा लाठी/डन्डो आदि को जब्त किया गया।
गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस कांवड यात्रा–2025 को निर्विघ्न, दुर्घटनामुक्त तथा सकुशल सम्पन्न कराने एवं कानून व सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिये पूर्ण रूप से कटिबद्ध है। इसी क्रम में शिव भक्त श्रद्धालुओं व राहगीरों की सुरक्षा के दृष्टिगत तथा यातायात नियमों का पालन कराने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा कांवड मार्ग पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है। इस दौरान ऐसी मोटरसाइकिल जिनके साइलेंसर निकाले गये है/ मॉडिफाई किये गये है तथा उनके द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, ऐसे मोटरसाईकिलों में मौके पर ही साइलेन्सर लगवाये गये। इसके साथ ही कुछ श्रद्धालु अपने साथ लाठी/डन्डों, बेसबॉल बैट आदि लेकर चल रहे थे उन्हे पुलिस द्वारा जब्त किया गया।
मुजफ्फरनगर पुलिस सभी शिवभक्त श्रद्धालुओं से निवेदन करती है कि स्वंय की व दूसरों की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन करें, वाहन की गति को नियंत्रित रखें, साइलेंसर न निकालें तथा हेलमेट अवश्य पहनें साथ ही अपने साथ लाठी/डन्डों, बेसबॉल बैट, भाले आदि न लेकर चलें। पूरे कांवड मार्ग पर आपकी सुरक्षा हेतु प्रयाप्त संख्या में पुलिसबल तैनात है, किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर तत्काल पुलिस से सम्पर्क करें अथवा आपातकालीन नंबर 112 डायल करें। मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अविलम्ब आपकी सहायता की जायेगी।
