पुलिस ठगी की गई बड़ी रकम कराई वापस- पीड़ित के चेहरे पर लौटी मुस्कान

शामली। पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के निर्देशन में साइबर सेल शामली व थाना बाबरी पर संचालित साइबर हैल्प डैस्क द्वारा की गयी कार्यवाही में ठगी की गयी 99,000/- रुपये की धनराशि वापस कराई गई। पीड़ित ने पुलिस को धन्यवाद अदा किया।
ज्ञात हो दिनांक 20.06.2025 को आवेदिक रोबिन मलिक पुत्र मदनपाल निवासी हाथीकरौदा थाना बाबरी जनपद शामली के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा मर्चेन्ट नेवी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर धनराशि की ठगी की गयी थी। उपरोक्त के सम्बन्ध में आवेदिक रोबिन उपरोक्त द्वारा में थाना बाबरी साइबर हैल्प डैस्क पर साईबर क्राइम पोर्टल के माध्यम से शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था ।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के निर्देशन में साइबर सेल शामली व साइबर हैल्प डैस्क थाना बाबरी द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए मर्चेन्ट नेवी में नौकरी लगवाने का झांझा देकर ठगी की गयी 99,000/- रुपये की धनराशि वापसी कराई गई है। आवेदिक रोबिन के द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक शामली, साइबर सेल शामली व साइबर हैल्प डैस्क थाना बाबरी का आभार व्यक्त किया गया है।
साइबर पुलिस टीम में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक संजीव भटनागर, बाबरी थानाध्यक्ष राहुल कादयान, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरुण मोतला, उपनिरीक्षक सुनील सिंह वर्मा, कांस्टेबल ऑपरेटर अरुण कुमार शामिल रहे।