अस्पताल की दूसरी मंजिल से गिरे मरीज की मौत- बोली पत्नी स्टाफ ने नीचे फेंका

अस्पताल की दूसरी मंजिल से गिरे मरीज की मौत- बोली पत्नी स्टाफ ने नीचे फेंका
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। अस्पताल की दूसरी मंजिल से गिरे मरीज की मौत से चारों तरफ हड़कंप मच गया है। पत्नी का आरोप है कि मरीज को अस्पताल के स्टाफ ने नीचे फेंका। जबकि अस्पताल प्रबंधन मरीज के बिल्डिंग से कूद कर जान देने की बात कह रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में लगी हुई है।

महानगर के नौचंदी थाना क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित लोकप्रिय हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल से गिरे मरीज संजय की मौत हो गई है। सुभारती यूनिवर्सिटी ग्रुप के संचालन में चल रहे अस्पताल प्रबंधन पर मृतक की पत्नी का आरोप है कि स्टाफ ने उसके पति को नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हुई है। अब वह इस बात पर अडी है कि जिस हालत में तीन दिन पहले मैंने अपने पति को अस्पताल में एडमिट कराया था, उसी हालत में उसके पति को वापस किया जाए।

बताया जा रहा है कि मूल रूप से पहाड़ के रहने वाले जेल चुंगी निवासी संजय को तीन दिन पहले खून की कमी की वजह से लोकप्रिय हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। डॉक्टर पीके शुक्ला की देखरेख में संजय का इलाज चल रहा था। पत्नी ज्योति का आरोप है कि उसके पति को स्टाफ द्वारा खिड़की से धकेल दिया गया, जबकि स्टाफ ने मरीज के खुद शीशा तोड़ते हुए कूदने की बात कही है।

दूसरी मंजिल से गिरे संजय को जब आईसीयू में ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने संजय की मौत को लेकर हंगामा किया और अस्पताल में तोड़फोड़ भी की। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top