साइबर फ्रॉड के चंगुल से निकालकर मुजफ्फरनगर पुलिस ने वापस कराए 9 लाख

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजय कुमार के निर्देशन में थाना साइबर सेल द्वारा पॉलिसी पर लोन कराने के नाम पर साइबर फ्रॉड की गयी शतप्रतिशत धनराशी 8,95,312/-रुपये को पीड़ित के बैंक खाते में वापस कराया गया। आवेदक द्वारा धनराशि की प्राप्ति पर मुजफ्फरनगर पुलिस को धन्यवाद अदा किया गया।
गौरतलब है कि दिनांक 13.01.2025 को वादी शैलेन्द्र पुत्र भोपाल सिंह निवासी सिविल लाईन, थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना साइबर क्राइम मुजफ्फरनगर को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात एजेंट के द्वारा उनसे फोन पर पॉलिसी लेने तथा पॉलिसी पर लोन कराने के लिए संपर्क किया गया। एजेंट के झांसे में आकर पीडित द्वारा विभिन्न कम्पनियों की पॉलिसी ले ली गयी, ये सभी पॉलिसी फर्जी थी। अज्ञात एजेंट द्वारा पीड़ित के साथ 8,95,312/- रुपये की फर्जी पॉलिसी देकर साइबर धोखाधड़ी की गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना साइबर क्राइम द्वारा अभियोग पंजीकृत किया गया तथा जिन खातों में पीडित द्वारा धनराशि ट्रान्सफर की गयी थी उन सभी को फ्रीज कराने की व अन्य कार्यवाही की गयी। आज दिनांक 28.05.2025 को थाना साईबर क्राइम द्वारा पीडित के साथ धोखाधडी की गयी 8,95,312/- रूपये की शतप्रतिशत धनराशि को पीडित को वापस कराया गया। आवेदक द्वारा धनराशि की प्राप्ति पर पुलिस की कार्यशाली की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।
मुजफ्फरनगर पुलिस जनपदवासियों से अपील करती है कि प्रलोभन में आकर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर आदि किसी के साथ साझा न करें। साइबर फ्रॉड/धोखाधडी होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करें अथवा मुजफ्फरनगर साइबर सेल 9454401617 / निकटतम थाने की साइबर हेल्प डेस्क से सम्पर्क करें।