मंत्री कपिल देव ने दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी

हापुड़। प्रदेश सरकार में मंत्री, मुजफ्फरनगर से विधायक कपिल देव अग्रवाल द्वारा पिछले माह रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिख कर मेरठ से लखनऊ तक चलने वाली गाड़ी संख्या 22489/22490 वन्दे भारत एक्सप्रेस का विस्तारीकरण श्रीअयोध्या धाम को जोड़ते हुए वाराणसी तक करने का आग्रह किया था। जिसे रेल मंत्री ने स्वीकृत किया था, आज उसी उपलक्ष्य में मंत्री कपिल देव ने हापुड़ स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आज प्रातः 7.20 पर जब वंदे भारत हापुड़ स्टेशन पर रुकी तो लोगों के चेहरे पर अद्भुत खुशी के भाव थे।
मंत्री कपिल देव ने कहा कि रेल विभाग देश की रीढ़ की हड्डी है, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के कुशल नेतृत्व में चहुंओर विकास के कार्यक्रम लगातार चल रहे है। अब मेक इन इंडिया के अंतर्गत वंदे भारत जैसी अत्याधुनिक ट्रेन पूरी तरह भारत में ही स्वनिर्मित है। अब वंदे भारत ट्रेन मेरठ से चलकर श्री अयोध्या धाम होते हुए वाराणसी तक जाएगी।
मंत्री कपिल देव ने रेल मंत्री का आभार प्रकट करते हुए बताया की अब तक जनपद मुज़फ्फरनगर, मेरठ, बागपत, शामली, हापुड़ के यात्रियों को अयोध्या धाम व वाराणसी तक जाने के लिए दिल्ली से रेल की सुविधा लेनी पडती थी। जो अब मेरठ से ही सीधे वाराणसी तक जा सकते है।