अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त-2 तस्कर गिरफ्तार- शस्त्र भी बरामद

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत हथियारों की अवैध खरीद फरोख्त करने वाले दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से तीन तमंचे, पोनिया तथा जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
बृहस्पतिवार को अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन एवं अपर पुलिस महानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह और थाना प्रभारी बुढ़ाना सुभाष अत्री के नेतृत्व में बुढाना पुलिस की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत बुढ़ाना- मंडवाड़ा मार्ग पर चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान अवैध हथियारों के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा यह गिरफ्तारी उस समय की गई जब पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार, सब इंस्पेक्टर छविकांत सिंह, सब इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल नीरज त्यागी, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार और कांस्टेबल नकुल सांगवान को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की बुढ़ाना- मंदवाड़ा मार्ग से दो शातिर बदमाश आने वाले हैं। यह जानकारी मिलते ही अलर्ट मोड पर आई पुलिस की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर चेकिंग अभियान चलाया गया और बुढ़ाना- मंदवाड़ा मार्ग पर ईंट भट्टे के पास दबिश देकर बुढ़ाना के मोहल्ला पश्चिम पछाला निवासी सारिम पुत्र इकराम उर्फ बाबू तथा लुहसाना रोड सफीपुर पट्टी थाना बुढ़ाना निवासी फिरोज पुत्र आस मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा की गई छानबीन में दोनों शातिरों के कब्जे से 315 बोर के तीन तमंचे, 315 बोर का एक पोनिया तथा 315 बोर के तीन जिंदा कारतूस बरामद किये है। एसपी देहात ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों के खिलाफ बरामदगी के संबंध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


