सड़कों पर किया हुड़दंग तो लॉकअप में कटेगी 31 दिसंबर की रात

मेरठ। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के नाम पर यदि सड़कों पर हुड़दंग किया और पुलिस के हत्थे चढ़ गए तो नए साल की पहली किरण लाॅकअप के पीछे ही फूटेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर नए साल की पहली संध्या पर महानगर और जिलेभर में होने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए विशेष अभियान की शुरुआत करते हुए लोगों को सुरक्षित माहौल देने की पहल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा के मुताबिक अगर किसी ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के जश्न में किसी भी तरह से खलल डालने का प्रयास किया तो फिर पुलिस उसके साथ सख्ती से निपटेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा के अनुसार महानगर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए महानगर को 9 जोन और 30 सेक्टर में बांटा गया है। 31 दिसंबर की रात पुलिस और प्रशासन के अधिकारी संयुक्त रूप से शहर में भ्रमणशील रहते हुए किसी भी विपरीत स्थिति में एक्शन मोड में दिखाई देंगे। सुरक्षा के दृष्टिगत भारी पुलिस बल रात भर महानगर में तैनात रहेगा। इलाकाई थाना पुलिस के अलावा 300 अतिरिक्त पुलिसकर्मी महानगर के प्रमुख स्थानों जैसे चौराहे, मिश्रित आबादी वाले इलाके, हाईवे पर मौजूद रहेंगे।
इस दौरान एलआईयू, एंटी रोमियो की टीमें भी कार्यक्रम स्थलों पर सादी वर्दी में तैनात रहेगी। कई जगह ड्रोन के माध्यम से भी पुलिस द्वारा आसमान से निगेहबानी की जाएगी। न्यू ईयर के मौके पर महानगर में एक कंपनी पीएसी तो देहात इलाके में दो प्लाटून पीएसी तैनात की गई है।


