REEL के लिए कानपुर की कैटरीना के मेट्रो स्टेशन पर डांस के लटके झटके

REEL के लिए कानपुर की कैटरीना के मेट्रो स्टेशन पर डांस के लटके झटके
  • whatsapp
  • Telegram

कानपुर। रेलवे एवं मेट्रो स्टेशन पर REEL के लिए डांस के लटके झटके दिखाकर अपने कूल्हे मटकाने वाली कानपुर की कैटरीना को अब पुलिस तलाश कर रही है। कल्याणपुर रेलवे स्टेशन पर REEL बनाने के दौरान लोग बाइक एवं कार रोक कर कैटरीना को देखने लगे। एसीपी का कहना है कि REEL के लिए स्टेशन पर डांस करने वाली युवती कौन है? इस बाबत जानकारी जुटा जा रही है।

दरअसल डांस प्रेमियों के लिए मुख्य प्लेटफॉर्म बन चुके इंस्टाग्राम पर कानपुर की कैटरीना नाम से REEL पोस्ट की गई है। कैरी सिंह के नाम से बनी इंस्टाग्राम आईडी पर लड़की ने अपनी पोस्ट में खुद को कानपुर की कैटरीना लिखा है।

महानगर के कल्याणपुर एवं मेट्रो स्टेशन की होना बताई जा रही REEL बनाने के दौरान लोग अपनी बाइक और कार रोक कर कानपुर की कैटरीना के डांस के लटके झटके देखने लगे।

मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ को ट्रैफिक पुलिस ने हटाने की कोशिश की। लेकिन कैटरीना इस दौरान पूरी तरह से बेफिक्र होकर अपनी REEL बनाती रही।

19 सेकंड के पहले वीडियो में कानपुर की कैटरीना कल्याणपुर मेट्रो स्टेशन के बाहर रेड कलर की वन पीस ड्रेस पहन कर पहुंचती है। हाथ में लेकर बोरा गाने पर डांस करते-करते वह जमीन पर गिर जाती है। फिर पोस्ट में लिखती है कैटरीना को गर्मी में आए चक्कर।

मेट्रो स्टेशन पर कानपुर की कैटरीना को डांस करते हुए देखकर लोग अपनी बाइक और कार रोक कर उसका डांस देखने लगे। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को हिदायत भी दी। लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं हुआ।

REEL बनाने के मामले को लेकर कल्याणपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है।

एसीपी रंजीत को कुमार ने बताया है कि REEL के लिए डांस के लटके झटके दिखाने वाली कानपुर की कैटरीना कौन है? इसके बारे में जानकारी जुटा जा रही है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top