छेड़छाड़ पर युवक की चप्पलों से पिटाई-कालिख पोतकर गांव मे घुमाया-अरेस्ट

झांसी। छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाते हुए युवक की चप्पलों से पिटाई की गई। मुर्गा बनाने के बाद महिला ने युवक के गाल पर सैंडल मारी। इसके बाद चेहरे पर कालिख पोतकर युवक को पूरे गांव में घुमाया गया। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है।
दरअसल जनपद के पूंछ थाना क्षेत्र के महाराजगंज ढेरी गांव में रहने वाला युवक विपिन सविता गुरुवार को बाजार में गया था, इसी दौरान रास्ते में मिले गांव के ही रविंद्र सोनी और संतोष सोनी आदि ने उसे रोक लिया और महिला से छेड़खानी का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी।
इस दौरान विपिन को मुर्गा बनाया गया और महिला ने उसकी सैंडल से पिटाई की। इतने पर भी जब उनका दिल नहीं भरा तो विपिन के चेहरे पर कालिख पोतकर उसे गांव में घुमाया गया। इस दौरान युवक का पिता विपिन के साथ मारपीट कर रहे लोगों के पैर पकड़कर माफी मांगता रहा, लेकिन विपिन के साथ मारपीट कर रहे लोगों का दिल नहीं पसीजा।
शुक्रवार को घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने मामले की बाबत मुकदमा दर्ज करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है। मारपीट करने वाले अन्य लोगों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।