कोहरे का कहर-हाईवे पर आधा दर्जन गाड़ियों की भिड़ंत- चालक का कटा पैर

कोहरे का कहर-हाईवे पर आधा दर्जन गाड़ियों की भिड़ंत- चालक का कटा पैर
  • whatsapp
  • Telegram

आगरा। जयपुर- आगरा हाईवे पर वातावरण में व्याप्त कोहरे की वजह से हुए बड़े हादसे में आधा दर्जन गाड़ियों की आपस में हुई टक्कर के बाद मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। हादसे में घायल हुए अनेक लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया। घायलों में एक बस चालक भी शामिल है, जिसका पैर कट गया है।

ताज नगरी आगरा के जयपुर हाईवे पर किरावली कस्बे में अभुआपुरा बिजली घर के सामने कोहरे की वजह से हुए भयंकर सड़क हादसे में आधा दर्जन गाड़ियां दृश्यता कम होने की वजह से एक-एक करके आपस में टकरा गई।

छह गाड़ियों के आपस में भिड़ जाने के बाद मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। आधा दर्जन गाड़ियों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें दो ट्रक, दो स्लीपर बसें तथा दो कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उनमें सवार लोग घायल हो गए।

स्थानीय लोगों से हादसे की सूचना मिलते ही किरावली थाना पुलिस तुरंत दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से गाड़ियों में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस की सहायता से ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भिजवाया।

मिल रही खबरों के मुताबिक इस बड़े हादसे में एक बस ड्राइवर के पैर कट गए हैं। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों को सड़क किनारे हटवाकर यातायात को सुचारू कराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top