चारों तरफ कोहरा-बारिश जैसी गिर रही ओस-अगले तीन दिन भयंकर ठंड
मेरठ। उत्तर प्रदेश में जारी शीत लहर और घने कोहरे की वजह से ज्यादातर जनपदों में विजीबिलिटी शून्य पहुंच गई है। सड़कों पर पसरे सन्नाटे के बीच उसकी बूंदे बारिश जैसी पड़ रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भयंकर ठंड पड़ने की चेतावनी देकर लोगों को चिंता में डाल दिया है।
रविवार को उत्तर प्रदेश में आगरा, गोरखपुर और कानपुर समेत 45 जिले घने कोहरे की चपेट में आए हुए हैं। हालात ऐसे बने हैं कि 18 जनपदों में विजिबिलिटी शून्य पर पहुंच गई है, जिसके चलते दिन चढे तक भी सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा है।ओस की बूंदे बारिश जैसी पड़ रही है, जिसके चलते फर्श पर ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने बाल्टियां भरकर पानी उड़ेल दिया हो। इस बीच मौसम विभाग की ओर से अगले दो-तीन दिनों तक भयंकर ठंड पड़ने की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को बिना वजह यात्रा करने से बचने की सलाह दी है।यदि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो जनपद मेरठ सबसे ठंडा जिला दर्ज किया गया है, यहां का तापमान 5.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।


