वकील की जिंदगी पर मौत का झपट्टा- कचहरी में चलते चलते आया चक्कर और..

वकील की जिंदगी पर मौत का झपट्टा- कचहरी में चलते चलते आया चक्कर और..
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। वकील की जिंदगी पर मौत झपट्टा मारकर ले गई है। कचहरी में अपने साथी के साथ पैदल ही चल कर जा रहे वकील को चक्कर आया और वह लड़खड़ाकर गिरने लगे। बेहोश हुए वकील को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

बंथरा थाना क्षेत्र के कानपुर रोड हनुमान मंदिर के पास रहने वाले अधिवक्ता अभिषेक सिंह उर्फ पवन रोजाना की तरह सरोजिनी नगर स्थित तहसील दफ्तर में गए थे। उन्हें कोई बीमारी भी नहीं थी।

सोमवार की शाम तकरीबन 4:00 बजे जिस समय वकील अपने एक साथी के साथ पैदल ही चल कर कचहरी में जा रहे थे तो अचानक वकील को चक्कर आया और उनके कदम लडखडाने लगे।

गिरते समय उनका चेहरा सीधे दीवार से टकराया और जमीन पर गिरकर वह बेहोश हो गए। वकील की इस हालत को देखकर उनका साथी घबरा गया और उसने वकील को उठाना चाहा, लेकिन उनका पूरा शरीर ठंडा हो चुका था।

तुरंत अभिषेक को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने मौत की वजह हार्ट अटैक होना बताई है।

परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराये ही वकील के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top