बेटी के घर ईदी देने जा रहे बुजुर्ग की जिंदगी पर मौत का झपट्टा

बेटी के घर ईदी देने जा रहे बुजुर्ग की जिंदगी पर मौत का झपट्टा

कुशीनगर। ईद उल जुहा के मौके पर बेटी के घर शुभकामनाएं देने के लिए जा रहे 75 वर्षीय बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत हो गई है। आर्केस्ट्रा पिकअप वाहन ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। घायल हुए बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन ट्रीटमेंट के दौरान उनकी मौत हो गई।

शनिवार को कुशीनगर के तमकुही राज थाना क्षेत्र के बसडीला गांव के रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग अपनी बेटी के घर शुभकामनाएं देने के लिए सरिया बुजुर्ग जा रहे थे।

तमकुही राज-समउपुर मार्ग पर जमुनिया टोला के पास पहुंचते ही सड़क पर फर्राटा भरते हुए आ रहे आर्केस्ट्रा पिकअप वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए बुजुर्ग को स्थानीय लोग बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज शुरू कर दिया। लेकिन गंभीर चोटों की वजह से ट्रीटमेंट के दौरान उनकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला ने बताया है कि हादसा करने वाले पिकअप को बरामद कर लिया गया है। मृतकों के परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top