सभासदों ने की क्षतिग्रस्त बिजली के खभों की अधिशासी अभियंता से लिखित शिकायत

सभासदों ने की क्षतिग्रस्त बिजली के खभों की अधिशासी अभियंता से लिखित शिकायत
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका वार्ड संख्या 37 के सभासद अमित पटपटिया एवं वार्ड संख्या 16 के सभासद प्रियंक गुप्ता ने क्षेत्र में क्षतिग्रस्त बिजली के खभों की लिखित शिकायत अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को की अमित पटपटिया ने बताया की काफी समय से मौखिक रूप से यह शिकायत संबंधित अधिकारियों तक दी जा रही थी किंतु कोई संतोषजनक कार्यवाही न होने के कारण आज इसकी लिखित शिकायत अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को की गई, क्षेत्र में कई खंबे नीचे से गल गए हैं और कई खंबे झुक गए हैं जिसके कारण कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है अतः दुर्घटना का इंतजार ना करते हुए समय से इन खाबो को बदलवा दिया जाए या मरम्मत करवा दी जाए

प्रियंक गुप्ता ने भी गांधी कॉलोनी एवं द्वारकापुरी क्षेत्र के क्षतिग्रस्त खभों की शिकायत का निस्तारण शीघ्र अति शीघ्र प्राथमिकता के आधार पर करने की बात कही

अधिशासी अभियंता ने इस गंभीर समस्या को तुरंत संज्ञान में लेने एवं अपेक्षित कार्रवाई करने का भरोसा दोनों सभासदों को दिलाया

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top