हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध-कांग्रेस का प्रदर्शन-फूंका सरकार का पुतला

हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध-कांग्रेस का प्रदर्शन-फूंका सरकार का पुतला

शामली। पड़ोसी बांग्लादेश में हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचार पर गहरा रोष जताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार का पुतला फूंक कर अपना गुस्सा जाहिर किया और मामले को लेकर कार्रवाई की डिमांड की।

जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव सींगरा में इकट्ठा हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में रह रहे हिंदू समुदाय के लोगों पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अश्विनी सींगर और जिला उपाध्यक्ष नासिर चौधरी की अगवाई में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ लगातार अप्रिय घटनाएं हो रही है। उन्होंने भारत सरकार से हिंदुओं पर हो रही अत्याचार की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए कोई ठोस कार्रवाई करने की मांग की।

कांग्रेस नेता अश्वनी शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में आए दिन हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं और पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिंदुओं के जान माल की सुरक्षा के लिए हस्तक्षेप की मांग उठाई जा रही है, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भाजपा सरकार मौन है। उन्होंने भारत सरकार से बांग्लादेश के खिलाफ कड़े कदम उठाने की अपील की।

Next Story
epmty
epmty
Top