3 दिवसीय आनंद अनुभूति शिविर का समापन- कराया गया ध्यान व योगाभ्यास

मुजफ्फरनगर। रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार की धर्मपत्नी नीलम राय वर्मा (आर्ट ऑफ लिविंग की अध्यापिका) द्वारा 03 दिवसीय आनंद अनुभूति शिविर (आर्ट ऑफ लिविंग) का रिजर्व पुलिस लाइन में समापन किया गया। कार्यक्रम के पुलिसकर्मियों को ध्यान व योगाभ्यास कराया गया तथा जीवन मे प्रसन्नता, रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं कार्यक्षमता बढ़ाने की बारीकियों के सम्बन्ध में सभी को प्रेरित किया गया।
गौरतलब है कि दिनांक 19.06.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी नीलम राय वर्मा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में 03 दिवसीय आनंद अनुभूति शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसका शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दीप प्रजवल्लित कर व आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक रवि शंकर की तस्वीर पर मालयार्पण कर किया गया था। आज दिनांक 21.06.2025 को नीलम राय वर्मा (आर्ट ऑफ लिविंग की अध्यापिका) द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया। इन तीन दिवस में नीलम राय वर्मा द्वारा पुलिकर्मियों को शारीरिक व स्वास्थ्य के दृष्टिगत योग, ध्यान, प्रणायाम की सरल व आसानी से अपनाई जाने वाली पद्धति का परिचय देते हुए ध्यान व योगाभ्यास कराया गया एवं नीलम राय वर्मा द्वारा बताया गया कि इस आनन्द अनुभूति शिविर को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य योग से होने वाले विशेष परिणाम है जिससे मानव का शारीरिक विकास होता है तथा आज के व्यस्तम जीवन में स्वयं एवं अपने परिवार को स्वस्थ्य रखने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी मजबूत करने में आर्ट ऑफ लिविंग सहयोग करता है और सभी को योग और ध्यान के साथ प्राणायाम_ की क्रियाओं को प्रतिदिन करने की नवीनतम विधियाँ बतायी गयी एवं सुदर्शन क्रिया, उपनयन सहित योग, ध्यान, प्राणायाम को अपने जीवन में लाने का संदेश दिया गया ।
शिविर में संयोजक नीलम राय वर्मा ने साधकों को बताया कि सुदर्शन क्रिया के अलावा श्वास तकनीक से भी तनाव दूर करने, एकाग्रता बढ़ाने, आत्मविश्वास बढ़ाने, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार, सकारात्मक दृष्टिकोण बढ़ाने, आत्मनिर्भरता की पहचान करने, इच्छाशक्ति को मजबूत करने में मदद मिलती है। समन्वय, प्रसन्नता, रोग प्रतिरोधक क्षमता, कार्यक्षमता बढ़ाने के अलावा योग और प्राणायाम का प्रयोग बहुत सी बीमारियों के इलाज में भी किया जाता है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी रुपाली राय चौधरी, जनपद के पुलिस अधिकारियों की धर्मपत्नी, प्रतिसार निरीक्षक ऊदल सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा 03 दिवसीय आनंद अनुभूति शिविर कार्यक्रम में प्रतिभाग कर योगाभ्यास किया गया।
