चाइनीज मांझा ले उड़ा बाइक सवार टीचर की जान- गर्दन काटने से मौत

चाइनीज मांझा ले उड़ा बाइक सवार टीचर की जान- गर्दन काटने से मौत

जौनपुर। बेटी को स्कूल छोड़ने के बाद वापस लौट रहे टीचर की जान को चाइनीज मांझे ने ले लिया है। गर्दन में फंसा मांझा टीचर के गले को चीरता हुआ चला गया। बुरी तरह से लहू लुहान हुए शिक्षक की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

बृहस्पतिवार को कोतवाली क्षेत्र के उमरपुर हरि बंधनपुर के रहने वाले 40 वर्षीय प्राइवेट स्कूल के टीचर संदीप तिवारी सवेरे के समय अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने को गए थे। जिस समय वह वापस लौटकर घर आ रहे थे तो रास्ते में उनकी गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया, उसे निकालने के चक्कर में बेकाबू हुई बाइक के गिरने से टीचर भी मुंह के बल सड़क पर गिर पड़े।

इस दौरान उनके गले में फंसा मांझा गर्दन को चीरता हुआ चला गया। आधे से ज्यादा गर्दन कटकर एक तरफ लटक गई, इस दौरान उनकी गर्दन से खून का फव्वारा निकला। काफी देर तक सड़क पर पड़े हुए तड़पते रहे शिक्षक को देखकर आसपास के लोग बुरी तरह से घबरा गए।

जैसे तैसे पुलिस को दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीचर को तुरंत अस्पताल ले गई, जहां तकरीबन सवा घंटे तक डॉक्टरों ने शिक्षक की जान बचाने की कोशिश की। लेकिन वह बच नहीं सकी।

पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टीचर की मौत के बाद उनकी पत्नी और रिटायर्ड दरोगा पिता का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top