बारात में हर्ष फायरिंग-शादी का नजारा देख रही युवती के पेट मे घुसी गोली

मेरठ। दूल्हे राजा की घुड़चढ़ी के दौरान की जा रही हर्ष फायरिंग में चली गोली छत से शादी का नजारा देख रही लड़की के पेट में जाकर घुस गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लड़की की मौत के बाद चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। इस मामले में दूल्हे समेत 25 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
मेट्रो सिटी मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर स्थित 20 फुटा रोड पर रहने वाले हाजी शाहनवाज के बेटे सुहेल की बारात सोमवार की देर रात हापुड रोड स्थित किंग पैलेस मैरिज होम जा रही थी। रात्रि तकरीबन 10:00 बजे जब बारात की चढ़त शुरू हुई तो मोहल्ले में रहने वाली अक्शा अपने दादा इकबाल के साथ मकान की छत पर खड़ी होकर बारात को देखने लगी। बारात में शामिल हुए लोग बज रहे गानों पर डांस करते हुए अपनी फुल मस्ती में थिरक रहे थे। इसी दौरान बारात में शामिल कुछ लड़कों ने हर्ष फायरिंग करनी शुरू कर दी।
इस दौरान हथियार से निकली गोली सीधे बारात देख रही अक्शा के पेट में जाकर घुस गई। गोली लगते ही उसके पेट से खून का फव्वारा निकाला और वह वहीं पर लुढ़क गई। दादा इकबाल ने परिजनों को आवाज दी तो सभी दौड़ धूप करते हुए मकान की छत पर पहुंचे और लहूलुहान हुई पड़ी अक्शा को उठाकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया। इस बात को सुनते ही परिवार में बुरी तरह से कोहराम मच गया। उधर बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान लड़की की मौत से चारों तरफ हड़कंप मच गया और बाराती दूल्हे राजा को अकेला छोड़कर वहां से भाग खड़े हुए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन और पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना में दूल्हे समेत तीन के खिलाफ नामजद और तकरीबन 20-25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एक युवक को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।


