बहन को विदा कराकर लौट रहे भाइयों से दिनदहाड़े लूट- जेवर व नगदी लूटी

बहन को विदा कराकर लौट रहे भाइयों से दिनदहाड़े लूट- जेवर व नगदी लूटी

लखीमपुर खीरी। बहन को ससुराल से विदा कराकर लौट रहे दो भाइयों के साथ तीन नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देते हुए नव विवाहिता के जेवर और नकदी लूट ली। विरोध किए जाने पर तमंचे की बट से बदमाशों ने सिर पर प्रहार किया।

लखीमपुर खीरी के मितौली थाना क्षेत्र के रहने वाले गोकर्ण राठौर के बेटे अनिकेत एवं आदर्श भीकमापुर स्थित ससुराल से अपनी बहन कोनल को लेकर मायके आ रहे थे।

दोपहर के समय माखनलाल चौराहे से दीक्षित पुर की तरफ मुड़ने के बाद एक आटा चक्की के पास बाइक पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने हथियार दिखाकर तीनों भाई बहन को रोक लिया।

इस दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए आदर्श के सिर पर तमंचे की बट से प्रहार किया, जिससे तीनों भाई-बहन बुरी तरह से दहशत में आ गए। इसी बीच बदमाशों ने नव विवाहित कोनल के सभी जेवरात छीन लिये और उसके पर्स से 6000 रुपए तथा अनिकेत से ₹2000 लूट लिए। कोनल ने बताया कि लूट के दौरान बदमाश लगातार तीनों को जान से मारने की धमकी दे रहे थे।

दिनदहाड़े अंजाम दी गई लूट की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा फोर्स के साथ खुद मौके पर पहुंचे और पीड़ित भाई बहन से घटना की जानकारी ली।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस को लूट की वारदात के खुलासे के निर्देश देते हुए औरंगाबाद चौकी पर उनकी शिकायत दर्ज कराई है। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top