स्कूल में बुर्का पहनकर लड़कों का धुरंधर डांस-बोली पुलिस लेंगे एक्शन

स्कूल में बुर्का पहनकर लड़कों का धुरंधर डांस-बोली पुलिस लेंगे एक्शन
  • whatsapp
  • Telegram

अमरोहा। बुर्का पहनकर स्कूल में लड़कों ने धुरंधर फिल्म के गाने पर जमकर डांस करते हुए धरती का घेरा डाल दिया। लड़कों के झकाझक डांस को देखकर लड़कियों ने जमकर हूटिंग की। इस मामले को लेकर खुसर-पुसर कर शुरू होते ही प्रिंसिपल ने इस कृत्य की निंदा करते हुए पब्लिक से माफी मांगी है।

दरअसल जनपद के नौगांव सादात थाना क्षेत्र के मेस्को पब्लिक स्कूल में 29 दिसंबर को कार्निवल फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। इसी दौरान लड़कों ने बुर्का और हिजाब पहनकर अपने डांस की प्रस्तुति दी थी। नृत्य के दौरान कार्यक्रम के लिए बनाए गए स्टेज के नीचे मौजूद छात्रों ने जमकर ताली बजाई थी और हूटिंग करते हुए नृत्य की सराहना की थी।

इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के बीच प्रतिक्रिया होने लगी। डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर देखने के बाद पुलिस ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि इस मामले में नौगांव सादात के थाना प्रभारी को कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।

मुस्लिम कमेटी के एडवोकेट नेता मंसूर अहमद ने कहा है कि यह सरासर गलत है और इस्लाम धर्म के खिलाफ है, जिस तरह से लड़के डांस कर रहे हैं, स्कूल के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए और स्कूल की मान्यता कैंसिल करनी चाहिए।

स्कूल के प्रिंसिपल ने वायरल हुए वीडियो को लेकर माफी मांगते हुए कहा है कि कार्निवल के समापन के दौरान हुई यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी, ऐसा नहीं होना चाहिए था। यह घटना अनजाने में हुई है जिसमें लोगों को हंसाने के लिए इस तरह का डांस किया गया।

प्रिंसिपल ने विद्यालय की ओर से इस कृत्य की निंदा करते हुए कहा है कि अगर इस घटना से किसी भी व्यक्ति अथवा वर्ग की भावनाएं आहत हुई है तो इसके लिए वह दिल से माफी मांगते हैं। भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो, इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top