मकान के भीतर चल रहे मदरसे में ब्लॉस्ट-दर्जनों बच्चे झुलसे- हालत गंभीर

मकान के भीतर चल रहे मदरसे में ब्लॉस्ट-दर्जनों बच्चे झुलसे- हालत गंभीर
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। घर के भीतर संचालित किया जा रहे मदरसे में जोरदार धमाके की आवाज को सुनकर आसपास के लोगों के दिल दहल गए। ब्लॉस्ट की इस घटना में झुलसे दर्जनभर बच्चों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें तीन बच्चों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

जनपद मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के गांव ललियाना में निजी मकान के भीतर संचालित किये जा रहे मदरसा दारे आर्काम में जोरदार धमाका होने से चारों तरफ हड़कंप मच गया है। धमाके की आवाज को सुनकर दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे लोगों ने चीख पुकार कर रहे बच्चों को सामूहिक प्रयास कर बाहर निकाला। मदरसे के भीतर धमाके की यह घटना जिस समय हुई उस वक्त मदरसे में तकरीबन 150 बच्चे पढ़ाई कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि धमाके के बाद मदरसे के प्रबंधक सलीम अहमद एवं मुजीब ने ब्लास्ट में घायल हुए एक दर्जन बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए तीन बच्चों की हालत चिंता जनक बताई जा रही है। जानकारी मिल रही है कि जिस मदरसे में ब्लास्ट की यह घटना हुई है उस पर पहले भी छात्रवृत्ति में धांधली के आरोप लग चुके हैं।

बताया जा रहा है कि मदरसे का संचालक सलीम अहमद कुछ समय पहले फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले में भावनपुर पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था। पुलिस ब्लास्ट के मामले की तत्परता से जांच में जुटी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top