गैस रिफिलिंग के दौरान ब्लास्ट-गैस भरवा रहा युवक झुलसा

गैस रिफिलिंग के दौरान ब्लास्ट-गैस भरवा रहा युवक झुलसा
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। अवैध रूप से की जा रही गैस रिफिलिंग के दौरान हुई लापरवाही की वजह से जोरदार धमाका हुआ। इस दौरान अचानक से उठे आग के गोले की चपेट में आकर गैस रिफिलिंग कराने आया युवक बुरी तरह से झुलस गया। ट्रीटमेंट के लिए युवक को अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

बृहस्पतिवार को जनपद मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र के पूठ गांव में गैस की रिफिलिंग करने वाली दुकान चौधरी इलेक्ट्रॉनिक्स पर एक युवक गैस भरवाने के लिए पहुंचा था, जहां छोटे सिलेंडर में गैस रिफिलिंग का काम किया जाता है।

दुकान पर पहुंचे युवक मनीष कुमार के सिलेंडर में जब आजमपुर गांव के रहने वाले याकूब ने गैस भरनी शुरू की तो इसी दौरान अचानक से जोरदार धमाका हुआ और उससे आग का गुब्बार निकला। जिसकी चपेट में आकर गैस भरवाने पहुंचा मनीष कुमार बुरी तरह से झुलस गया।

धमाके के साथ युवक के झुलसने की घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गई। मौके पर जमा हुए लोग तुरंत आग की चपेट में आकर झुलसे मनीष को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले गए। उधर घटना के बाद इकट्ठा हुए लोगों ने बताया कि बाजार में अवैध रूप से की जा रही गैस रिफिलिंग के दौरान लगी आग से ईश्वर की कृपा से बड़ी घटना होने से बच गई है, क्योंकि जिस समय यह घटना हुई उस वक्त दुकान के अंदर 8-10 सिलेंडर रखे हुए थे और बाहर भी सिलेंडरों से भरी गाड़ी खड़ी हुई थी।

ग्रामीणों ने गांव देहात और शहरी क्षेत्र के बाहरी इलाकों में अवैध रूप से की जाने वाली गैस रिफिलिंग पर गहरी चिंता जताते हुए इस प्रकार की दुकानों को आबादी से दूर करने की मांग उठाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top