आसमान से गिरी बर्फ की सिल्ली- बाल बाल बचे लोग- बोले एसडीएम..
बदायूं। आसमान से अचानक गिरी बर्फ की सिल्ली की चपेट में आने से ईट भट्टे पर काम कर रहे लोग बाल बाल बच गए। आसमान से गिरी बर्फ की सिल्ली का वजन 20 से 50 किलो होना बताया जा रहा है। मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस की अगुवाई कर रहे इंस्पेक्टर ने इसे कुदरत का करिश्मा करार दिया है।
रविवार की सवेरे तकरीबन 9:00 बजे वीर सिंह अपने परिवार के साथ शहर के बिल्सी मोहल्ले में स्थित ईट भट्टे पर काम कर रहा था। इसी दौरान आसमान से बर्फ की सिल्ली उसके पास आकर गिर गई। जिससे उसके कई टुकड़े दूर-दूर तक जाकर गिरे।
उस समय ईंट भट्टे पर काम कर रही नंदिनी, सोमेंद्र, काजल, पूनम और संगीता सिल्ली की चपेट में आने से बाल बाल बचे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए।
जांच के लिए पहुंची टीम की अगवाई कर रहे इंस्पेक्टर बीके मौर्य ने कहा है कि यह कुदरत का करिश्मा है। उधर एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने बताया है कि सीनियर अफसरों को इस मामले की जानकारी दे दी गई है। घटना की जांच कराई जा रही है।
उधर मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल सिंह ने कहा है कि इस सीजन में ओले नहीं गिरते हैं, संभवतः बर्फ की यह सिल्ली प्लेन से गिरी होगी, इसकी जांच होनी चाहिए।


