एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते दारोगा को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते दारोगा को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

झांसी। जनपद के मऊरानीपुर कोतवाली थाने में तैनात दारोगा को गुरूवार को एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने में सफलता पायी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर कोतवाली थाना में दारोगा के पद पर तैनात विनीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वह अखिलेश कुमार से रिश्वत की मांग कर रहा था। दारोगा की लगातार पैसों की मांग से आजिज आकर अखिलेश ने एंटी करप्शन विभाग को शिकायत कर दी। विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की रंगे हाथों गिरफ्तारी को योजना बनायी।

इसी योजना के तहत मऊरानीपुर थानक्षेत्र के अंबेडकर चौराहे पर आज जैसे ही दारोगा ने पीडित से रिश्वत के 15 हजार रूपये लिए ठीक उसी समय एंटी करप्शन विभाग की टीम ने उसे मौके से रिश्वत के पैसों के साथ गिरफ्तार कर लिया। दारोगा पर आरोप है कि वह थाने में दर्ज मामले में धाराएं बढाने के लिए अखिलेश से लगातार रिश्वत की मांग कर रहा था।

टीम ने आरोपी दारोगा को मौके से रिश्वत के पैसों के साथ दबोचा और उसके बाद पूछताछ के लिए झांसी कार्यालय ले आयी। दारोगा की गिरफ्तारी से पुलिस विभाग में भी हडकंप मच गया है। उम्मीद जतायी जा रही है कि आरोपी दारोगा से पूछताछ में कुछ और नये खुलासे हो सकते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top