एक्सप्रेस वे पर हादसा-यात्रियों से खचाखच भरी स्लीपर बस में भयंकर आग

कन्नौज। आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से खचाखच भरी चलती स्लीपर बस हादसे का शिकार हो गई। आग लगने से उठे धुएं के बस के अंदर भरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। अफरातफरी के बीच आगे की तरफ बैठे यात्री दूर भाग गए। अन्य ने खिड़कियां तोड़कर बाहर कूदते हुए अपनी जान बचाई है।
बुधवार को तिर्वा सीओ कुलबीर सिंह की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि मंगलवार की देर रात स्लीपर बस यात्रियों को लेकर पानीपत से बिहार जा रही थी। जैसे ही तकरीबन 130 यात्रियों से भरी यह बस लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर फगुआ भटटा टोल प्लाजा के पास पहुंची तो बस के इंजन से धुआं उठने लगा और वह देखते ही देखते पूरी बस के अंदर फैल गया।
इसी दौरान आग की लपटें भड़क उठी। धुएं से बस के भीतर हुई घुटन के महसूस होते ही गाड़ी में सो रहे यात्रियों की नींद खुल गई। इसी बीच ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत आग लगी बस को सड़क किनारे रोक दिया और भीतर बैठे यात्रियों को तेजी के साथ बाहर निकलने को कहा।
ड्राइवर के मुंह से यह बात सुनते ही बस के भीतर बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। यात्री अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी की खिड़कियां तोड़कर कूदने लगे और दरवाजा से उतरकर भागने लगे।
बस में आग लगी देखकर हाईवे से होकर गुजर रहे लोग भी अपनी गाड़ियां रोक कर खड़े हो गए और उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी।
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने रेस्क्यू शुरू करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इस दौरान हाइवे पर लंबे जाम की स्थिति बन गई।
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने तकरीबन 2 घंटे की मशक्कत के बाद स्लीपर बस में लगी आग पर काबू पाया। पुलिस ने बस से उतरे यात्रियों को दूसरी गाड़ी से उनके गंतव्य पहुंचने की व्यवस्था कराई।
पुलिस क्षेत्राधिकार ने बताया है कि गाड़ी में आग लगने का कारण फिलहाल पूरी तरह से साफ नहीं हो सका है। बस को एक्सप्रेसवे से अथवा कर रास्ते को सुचारू कराया गया है।


