पेड पर लटके मिले युवक-युवती, जांच में जुटी पुलिस

पेड पर लटके मिले युवक-युवती, जांच में जुटी पुलिस

कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज क्षेत्र में बुधवार को युवक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बेलपत्र के पेड़ से लटका पाया गया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार परसौनी गांव में आज सुबह गन्ने के खेत के बीच लगे बेलपत्र के पेड़ से शव लटकते हुए मिलने की बात सामने आई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतकों की पहचान राहुल निषाद (20) और आंसू (18) के तौर पर की गयी है। दोनों एक दूसरे के पड़ोसी थे। बताया गया कि दोनों मृतकों के घुटने जमीन को छूते हुए दिख रहे हैं। युवक के पॉइंट पर खून के निशान मिले हैं साथ ही युवती के सिर पर गहरी चोट के निशान पाए गए हैं। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है। जल्दी खुलासा किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top