मासूम को उठा ले गया भेड़िया- पूरे इलाके में बना हुआ है भय का माहौल

मासूम को उठा ले गया भेड़िया- पूरे इलाके में बना हुआ है भय का माहौल
  • whatsapp
  • Telegram

बहराइच। जिले के कैसरगंज तहसील के गोडहिया नंबर 3 इलाके में गुरुवार सुबह एक तीन साल की मासूम बच्ची को भेड़िया उठा ले गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और परिजन सक्रिय हो गए, लेकिन जंगली जानवर गन्ने के खेत में घुस जाने के कारण उसकी तलाश करना मुश्किल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार गोडहिया नंबर 3 के मजरा लोधन पुरवा के निवासी संतोष की तीन साल की बेटी जाह्नवी सुबह करीब दस बजे अपने घर के बाहर खेल रही थी। अचानक, एक भेड़िया उसे अपने जबड़ों में दबाकर उठा ले गया। उसकी चीख सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण लाठी डंडे लेकर उसके पीछे दौड़े, लेकिन जानवर का कोई भी पता नहीं चल सका।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। रेजर ओंकार यादव के नेतृत्व में वन विभाग और स्थानीय ग्रामीणों ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्ची को उठाने वाला जानवर भेड़िए के अलावा लकड़बग्घा या तेंदुआ भी हो सकता है। खेतों में बड़े जानवर के पैरो के निशान मिले हैं, जिससे यह आशंका और बढ़ गई है।

प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि उनकी टीम मौके पर मौजूद है और बच्ची की तालाश में जुटी हुई है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में भय का माहौल बना हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top