बेटे के लिए लगा दी जान की बाजी- मां से हारकर जंगल में भागा तेंदुआ

बेटे के लिए लगा दी जान की बाजी- मां से हारकर जंगल में भागा तेंदुआ
  • whatsapp
  • Telegram

बहराइच। खेल रहे बालक पर तेंदुए ने झपट्टा मार दिया। बेटे को बचाने के लिए मां ने अपनी जान की बाजी लगा दी और तेंदुए के साथ भिड़ गई। मौके पर हुए शोर शराबे को सुनकर परिजन एवं गांव वाले लाठी डंडे लेकर दौड़े, जिससे तेंदुआ डरकर मां बेटे को छोड़कर जंगल में भाग गया। तेंदुए के हमले में घायल हुए मां बेटे को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

रविवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक बहराइच जनपद के कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज के जंगल से सटे गांव दुर्गा गौढी की रहने वाली 22 वर्षीय श्रीदेवी पत्नी रमेश कुमार अपने 5 साल के बेटे जितिन के साथ देर रात घर के दरवाजे पर बैठी हुई थी।

जितिन उस समय पास में ही खेल रहा था, इसी दौरान जंगल से निकलकर आए तेंदुए ने महिला के पास खेल रहे बालक को दबोचने को झपट्टा मार दिया। जिससे श्रीदेवी तेंदुए के साथ भिड़ गई और उसके हमले की चपेट में आकर घायल हो गई।

तेंदुए के हमले पर मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान हुई चीख पुकार को सुनकर परिजन और अन्य ग्रामीण लाठी डंडे लेकर तुरंत मौके की तरफ दौड़ पड़े।

ग्रामीणों को आया देखकर तेंदुआ घायल हुई महिला और उसके बेटे को छोड़कर जंगल में भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस में घायल हुए मां बेटे को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया।

जहां प्रायमरी ट्रीटमेंट के बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top