मॉर्निंग वॉक पर निकले वकील को तेज रफ्तार गाड़ी टक्कर मार हुई फरार

मॉर्निंग वॉक पर निकले वकील को तेज रफ्तार गाड़ी टक्कर मार हुई फरार
  • whatsapp
  • Telegram

बिजनौर। रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले वकील को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार गाड़ी मौके से फरार हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस गाड़ी की टक्कर से घायल वकील को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

बृहस्पतिवार की सवेरे तकरीबन 6:00 बजे थाना कोतवाली शहर की शुगर मिल कॉलोनी के रहने वाले वकील फकीरचंद पुत्र चंपत सिंह रोजाना की तरह नगीना मार्ग पर टहलने के लिए निकले थे, जिस समय अधिवक्ता सड़क पर चहल कदमी करते हुए इधर से उधर घूम रहे थे तो उसी समय सड़क पर तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए आई गाड़ी ने अधिवक्ता को जोरदार टक्कर मार दी।

गाड़ी की टक्कर से वकील सड़क पर गिर पड़े। घटना को देखकर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते उससे पहले ही ड्राइवर अपनी गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया। वकील के साथ हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिजन और पुलिस तुरंत उन्हें लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वकील की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में शोक व्याप्त हो गया। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top