वन दरोगा पर जंगली सूअर का अटैक-साथी ने लाठियां बरसाकर छुड़ाया

वन दरोगा पर जंगली सूअर का अटैक-साथी ने लाठियां बरसाकर छुड़ाया
  • whatsapp
  • Telegram

बदायूं। जंगल से निकलकर आए जंगली सूअर ने अचानक वन विभाग की टीम पर हमला करते हुए दरोगा को अपने मुंह से जकड़ लिया। रेस्क्यू टीम ने दनादन लाठियां बरसाकर सूअर के चंगुल में फंसे वन दरोगा को छुड़ाया। टीम की तरफ भागे सूअर से वन कर्मियों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। वन दरोगा को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है।

सिरसौली गांव के रहने वाले लोगों की शिकायत पर वन दरोगा शिवम प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ जंगली सूअर को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंचे थे। छोटी नहर में छिपा होना बताए गए जंगली सूअर को दबोचने के लिए टीम ने जाल फैलाकर उसकी घेराबंदी कर ली।

इसी दौरान झाड़ियों से निकले जंगली सूअर ने वन कर्मियों पर हमला कर दिया, जिससे वन कर्मी मौके से बात खड़े हुए। इसी दौरान भागने की कोशिश में वन दरोगा जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद जंगली सूअर ने दरोगा पर अटैक करते हुए कमर के पास उन्हें मुंह से दबा लिया। दरोगा ने खुद को छुड़ाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके।

वन कर्मी को जंगली सूअर के चंगुल में फंसा देख अन्य वनकर्मी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने तकरीबन 10 मिनट तक जंगली सूअर पर लाठियां बरसाई। तकरीबन आधा सैकड़ा लाठियां पड़ने के बाद सूअर ने दरोगा को छोड़ा।

इसके बाद वह दूसरे वन कर्मियों पर हमला करने के लिए भाग पड़ा। टीम ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। दरोगा को गंभीर हालत के चलते बरेली रेफर किया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top