मोमबत्ती ने मचाया कोहराम-मकान में लगी आग में जिंदा जली बच्ची

मेरठ। घर में रोशनी के लिए जलाई गई मोमबत्ती में चारों तरफ कोहराम मचा दिया। मोमबत्ती से लगी आग में 22 महीने की बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गई है। घटना के समय परिवार के सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने गए थे। मामले की पुलिस को जानकारी दिए बगैर बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
जनपद के दौराला थाना क्षेत्र के बडकली गांव में हुई दिल दहलाने वाली घटना में 22 महीने की बच्ची की आज में जिंदा जलकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाला रजनीश अपने बेटे करण और अर्जुन के अलावा पत्नी रानी के साथ गांव में ही आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था।उस समय रजनीश की 22 महीने की बेटी नायरा सो रही थी, जिसके चलते नायरा को नींद से उठाकर साथ ले जाना उचित नहीं समझा।
इस दौरान घर में जल रही मोमबत्ती गिरने से उसके आसपास रखा सामान आग की चपेट में आ गया। देखते ही देखते भयंकर रूप अख्तियार करने वाली आग घर के भीतर फैलती हुई चली गई और जिस बिस्तर पर नायरा सो रही थी वह भी आग में जलने लगा। आग की लपटें तेज होने पर मासूम को बाहर निकलने का कोई मौका नहीं मिल सका, जिसके चलते उसकी मौके पर ही आग में जिंदा जलकर मौत हो गई है। सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल ने बताया है कि इस तरह का कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही मामले की जांच कराई जाएगी।
उधर ग्राम प्रधान अर्चना राणा का कहना है कि पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, इसलिए वह अधिकारियों से मुलाकात कर शोक ग्रस्त परिवार को हर संभव आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास करेगी।


